नेहा केसरवानी, रायपुर। मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में आदिवासियों की हालात पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप की टिप्पणी पर पलटवार किया है. लखमा ने कहा कि केदार कश्यप सात समुंदर में जाकर नहाएंगे तो भी उनका पाप नहीं जाएगा. राजनीति में जिंदा रहना है इसलिए ऐसा बयान दे रहे, सबसे पहले केदार का ही टिकट कटेगा. इसे भी पढ़ें : Raipur Railway Station में पार्सल ट्रॉली से टकराई गीतांजलि एक्सप्रेस, उड़े परखच्चे
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बीजेपी के लोग 15 साल तक कहां सोए थे, बस्तर में धान खरीदी केंद्र नहीं खोल पाए? भूपेश सरकार के राज में आदिवासियों का उत्थान हो रहा, स्कूल खोले जा रहे, तेंदूपत्ता के दाम में भी इजाफा किया गया. केदार कश्यप आदिवासी नेता हैं, लेकिन उन्हें आदिवासियों के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. उनकी सरकार के समय में स्कूल बंद किए गए, 700 गांव खाली किए गए. उन्हें आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
आरक्षण के लिए मंत्री-विधायक करेंगे राज्यों का दौरा
वहीं आरक्षण को लेकर राज्य सरकार की रणनीति को स्पष्ट करते हुए लखमा ने कहा कि सरकार के मंत्री-विधायक (आरक्षण की स्थिति जानने) अन्य राज्यों का दौरा करेंगे. विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाएगा. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी हैं. इसलिए उम्मीद है कि आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. आदिवासियों को हमारी पार्टी 32 प्रतिशत आरक्षण दिलवा कर रहेगी.
बैठक में शामिल होने के लिए भी नागपुर से पूछते हैं
आदिवासियों के साथ हुई बैठक को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि आदिवासी के बड़े-बड़े अधिकारी, सरगुजा से बस्तर तक बीजेपी को बुलाते हैं. ये वहां नहीं जाते केवल टीवी में दिखते हैं. इनकी आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ. इन्हीं नफरत को दूर करने के लिए राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे हैं. यदि वाकई में आदिवासियों का दर्द बीजेपी को महसूस होता तो आदिवासियों के साथ हुई मीटिंग में वे शामिल क्यों नहीं हुए, ये पार्टी की मीटिंग तो नहीं थी. ये लोग नागपुर में पूछते हैं, फिर जाते हैं.
शिवराज सिंह कर रहे हमारी नकल
मंत्री कवासी लखमा ने मध्यप्रदेश में हो रहे नृत्य आयोजन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह हमारी नकल कर रहे हैं, यहां के नृत्य की गूंज ग्वालियर में हो रही है, वहां भी नृत्य महोत्सव का आगाज किया गया है.
पढ़ें ताजातरीन खबरें –
- दक्षिण कोरिया में खूनी हेलोवीन पार्टी, भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा हुए घायल…
- MP Morning News: सीएम शिवराज आज हैदराबाद दौरे पर, भारत जोड़ो यात्रा की टीम एमपी पहुंची, BJP सक्रिय सदस्य का सम्मेलन आज उज्जैन में
- छठ पर्व है सूर्योपासना का अमोघ अनुष्ठान, जानिए छठ पूजा की विधि …
- 30 अक्टूबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को जीवनसाथी से मिलेगा सहयोग और समर्थन, व्यवसाय में होगी उन्नति, जानिए अपनी राशि …
- कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की बढ़ सकती है मुसीबत, NCB ने दाखिल की चार्ज शीट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक