सुप्रिया पांडेय, रायपुर। टूलकिट को लेकर गर्म राजनीतिक माहौल पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको जनता ने नाकारा, इसलिए बौखला गए हैं. राजनीति में जिंदा रहना चाहते है, इसलिए वे झूठ बोल रहे हैं.

बता दें कि भाजपा नेता कोरोना काल में केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा टूलकिट का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहा हैं. इस पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश के अलग-अलग थानों में भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मंत्री लखमा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रभारी (डी पुरंदेश्वरी) का डंडा पड़ रहा है इसलिए वे झूठ बोल रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि और अपने पिता स्व. हड़मा कवासी की स्मृति पर मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिला के लिए एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं कोरोना को लेकर आज पीएम मोदी की कलेक्टरों से होने वाली चर्चा पर मंत्री कवासी ने कहा कि पीएम मोदी के कारण देश में महामारी फैली. पिछले वर्ष भी बीमारी का समय था. उस समय सबक नहीं सीखें. उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों से छत्तीसगढ़ की व्यवस्था बेहतर है. मुख्यमंत्री के प्रयास से कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है वहां ध्यान नहीं दिया जा रहा, गंगा नदी में लाशें फेंकी जा रही है.