रायपुर. लिखने-पढ़ने के मामले में भले ही दादी पिछड़ गए हों, लेकिन व्यवहारिकता और जिंदादिली के लिए उनका कोई मुकाबला नहीं है. हम बात कर रहे हैं कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की.

शनिवार को बस्तर जिला के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा थी. राहुल गांधी के सभास्थल में पहुंचते ही सबसे पहले आदिवासी नर्तक दल के लोगों से मिलने पहुंचे जो उनके स्वागत में आये थे. राहुल गांधी जब वहां पहुंचे तो मंत्री कवासी लखमा वहां नर्तकियों के बीच पहुंच गए और वो भी मांदर की थाप पर थिरकने लगे.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कवासी लखमा ने सार्वजनिक तौर पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया हो. विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आते देख कांग्रेस भवन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह में कवासी लखमा भी नृत्य करने लगे थे, जिसकी बुहत दिनों तक चर्चा होती रही.

स्वागत की औपचारिकता के बाद कवासी लखमा ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फर्जी मामलों में जेलों में बंद आदिवासियों को छोड़ने की मांग रखी. इस पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री के बीच आपस में मंत्रणा हुई, जिसका परिणाम आने वाले दिनों में सामने आने का कयास लगाया जा रहा है.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L4Xz5wo9TRk[/embedyt]