![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने एक विवादित बयान देकर सूबे की सियायत में घमासान मचा दिया है. लखमा ने ये बयान सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह को निशाना बनाकर दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लल्लूराम डॉट कॉम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा लखमा का कड़ा कटाक्ष किया है. सीएम ने व्यंग्य करते हुए कहा, लखमा पर कुछ कहने लायक भी है, उनकी टिप्पणी जवाब कौन देता है. सीएम के बयान से यह साफ हो गया कि वे लखमा जैसे नेताओं के बयानों पर गौर नहीं करते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आपको बता दे कि एक जनसभा में उपनेता-प्रतिपक्ष व कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ जबसे हमारे पुनिया साहेब आए हैं तबसे रमन सिंह चैन की नींद नहीं सोते हैं. रात को एक-एक पैग मारकर सोते होंगे’.
इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा औऱ कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग शुरु हो चुकी है. ऐसे में लखमा का मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर दिया गया ये बयान सूबे की सियायत के घमासान को थमने नहीं देगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने जुलाई 2017 को पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ का इंचार्ज बनाया था. कवासी लखमा राज्य के बड़े आदिवासी नेताओं में गिने जाते हैं. कवासी एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं जो सरकार को असहज करने वाले तो हैं ही साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी की स्थिति पैदा करने वाले हैं. देखना है लखमा के इस बयान के बाद भाजपा क्या रुख अपनाती है. हालांकि सीएम के बयान से यह साफ हो गया कि वे इस तरह के बयानों को तुल नहीं देना चाहते हैं. लेकिन भाजपा नेता चुप रहेंगे या नहीं देखना होगा.
देखिए वीडियो.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QPIjTaj0TAY[/embedyt]