आशुतोष तिवारी जगदलपुर. एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ का सालों से बंद ताला आखिरकार खुल गया. उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने ताला खोला. सरकार के इस कदम से संघ के 3 हजार सदस्यों को फिर से रोजगार मिल सकेगा. भाजपा शासन काल मे अनियमितता पाते हुए संघ कार्यालय में जड़ा गया ताला था.
इस अवसर पर लखमा ने कहा कि चुनाव में मैंने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा और आज यह वादा पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र पूर्वक संघ के 3000 सदस्यों के रोजी-रोटी छीनते हुए संघ के कार्यालय में ताला जड़ दिया था, और आज संघ फिर से अपने पुराने अस्तित्व लौट चुका है. 5 मार्च से संघ में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, 18 मार्च को चुनाव किया जाएगा, और 20 मार्च से संघ के सदस्यों द्वारा फिर से इस संघ का संचालन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने पूरा किया अपना वादा
मंत्री लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ने जो वादा किया है, वह एक के बाद एक निभाते जा रहे हैं. बस्तर परिवहन संघ के साथ ही अब जेल में कैद निर्दोष आदिवासियों को, पत्रकारों को व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रिहा करने का वादा भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ है, वैसे ही देश में भाजपा को साफ करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाना है, और वर्तमान में मौजूद गुंडा रूपी राज को हटाना है.
संघ के कार्य पर नजर रखेगी सरकार
इधर शासन ने संघ के बहाली की सारे दस्तावेज पूर्ण कर लिए गए हैं और 5 मार्च से शुरू होने वाले चुनाव की प्रक्रिया की भी सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने की बात डिप्टी कलेक्टर परवीन कुमार वर्मा ने कही है. डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इस संघ में एकाधिकार ना हो इसके लिए शासन इसकी कार्य प्रणाली पर नजर रखेगी और किसी ट्रक मालिकों पर दबाव न बने इसका भी पूरा ध्यान शासन रखेगी, ताकि संघ में किसी की मोनोपली न हो और संघ के क्रियाकलापों को सभी सदस्य सही तरीके से पालन करें.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UnF7avNLsKo[/embedyt]