सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के ढाका विधानसभा से बीजेपी विधायक पवन जायसवाल द्वारा चित्रगुप्त भगवान पर दिया गया विवादित बयान अब तूल पकड़ने लगा है, इसको लेकर चित्रांश परिवार द्वारा विरोध जताया गया है। इस दौरान शहर के गांधी चौक पर पवन जायसवाल का पुतला दहन किया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि विधायक पवन जायसवाल ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में महादुर्गा और हनुमानजी को शक्तिशाली भगवान बताया था, जबकि भगवान चित्रगुप्त को एक कमज़ोर भगवान कह कर उन्हें अपमानित करने का काम किया था। इसको लेकर कायस्त समाज में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर गुड्डू श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कायस्त परिवार के लोग गांधी चौक पर जमा हो कर विधायक पवन जयसवाल का पुतला दहन किया और उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की।

चुनाव पर पड़ेगा असर

कायस्थ परिवार के लोगों का कहना है कि, हम लोग सब दिन बीजेपी को वोट देते आए हैं, लेकिन आज उसी पार्टी के विधायक ने हमारे कुल देव को अपमानित करने का काम किया हैं। ऐसे में अगर वह सार्वजनिक मंच से जाकर माफी नहीं मांगते हैं, तो इसका असर सीधे विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, आज से बहाल होंगी ओपीडी सेवाएं