Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ 7 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था. इस बीच देशभर से कई कंटेस्टेंट का हॉटसीट पर बैठने का सपना पूरा हुआ है. कई लोग लखपति बने तो वहीं कुछ गलत जवाब देकर चंद रुपयों के साथ घर वापस गए. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब एक आसान से सवाल का जवाब कोई भी नहीं दे पाया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन खुद शॉक्ड हो गए.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का हर एपिसोड वाकई कमाल का होता है. हर कोई तगड़ी तैयारी के साथ शो में आता है. लेकिन कई बार उसमें भी चूंक हो जाती है. मतलब आसान से आसान सवाल का जवाब भी हड़बड़ी में कंटेस्टेंट्स दे नहीं पाते हैं. कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ बीते एपिसोड में. जब बिग बी ने सवाल पूछा लेकिन उनको जवाब ही नहीं मिला. ऐसे में उनका चेहरा देखने लायक था.
दरअसल, Kaun Banega Crorepati 14 के होस्ट और दोस्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को खेल शुरू करना था. इसके लिए उन्हें हॉटसीट पर कोई-न-कोई तो चाहिए था. इसके लिए उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट खेला. लेकिन कोई जवाब ही नहीं दे पाया. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या पूछ लिया गया. तो बता दें कि सवाल कुछ ऐसा था-
इनमें से कौन-सी जगह नई दिल्ली से सबसे दूर है?
ए) बेंगलुरु
बी) पुणे
सी) हैदराबाद
डी) भुवनेश्वर
सही जवाब इसका ऑप्शन A है- बेंगलुरु. जब बिग बी ये देखने के लिए गए कि कितनों ने सही जवाब दिया है तो स्क्रीन पर एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसने गलत या सही कैसा भी जवाब दिया हो. पूरी स्क्रीन साफ थी. 8 प्रतिभागियों में से जब किसी ने नहीं बताया तो अमिताभ बच्चन बोले- निल बटा सन्नाटा. वहीं सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. एक्टर सभी कंटेस्टेंट्स को देखते हैं और पूछते हैं कि वह सभी भारत से ही हैं या फिर बाहर से. मतलब किसी का जवाब नहीं आया. इसके बाद वह दूसरा प्रश्न पेश करते हैं.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आप भी देंखे ये वीडियो
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत