अमिताभ बच्चन का सुपर हिट शो कौन बनेगा करोड़पति में करोड़पति बनने की लालसा में लोग किसी भी हाल में शो का हिस्सा बनना चाहते हैं. लेकिन हाल ही में यह पता चला है कि इस शो के जरिए कई धोखाधड़ी भी हो रही है. लोगों को फ्रॉड फोन कॉल्स भी आ रहे हैं और इसके साथ ही लोगों से ठग पैसा भी वसूल रहे हैं. सादी के महानायक में लोगों को इससे सचेत रहने की हिदायत दी है.

 लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट मंडल कुमार हॉट सीट पर बैठे नजर आए. कुमार ने शो में आने की खुशी जाहिर की और साथ ही शो में आने का कारण भी बताया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन खुद सोच में पड़ गए. उन्होंने बताया की वह बिहार के एक छोटे से गांव चंडी से हैं, जहां लोगों को कई गलतफहमियां हैं जैसे कि कंटेस्टेंट को शो में आने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और वह लोगों को गलत साबित करना चाहते थे कि शो में आने के लिए केवल ज्ञान की जरूरत है. बिग बी ने उन्हें धन्यवाद दिया और लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने का अनुरोध किया.

अमिताभ बच्चन ने की अपील

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स को गेम शो में शामिल होने के लिए पैसे न देने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा की बहुत सारी अफवाहें फैलती हैं और कई लोगों को फर्जी कॉल भी आती हैं कि आपको शो में शामिल होने के लिए चुना गया है, लेकिन जो भी दर्शक शो देख रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन पर विश्वास न करें, आपको परीक्षा देनी होगी और केवल आपका ज्ञान ही आपको शो में ला सकता है. आपको बता दें कि ऐसा कई बार हुआ है कि केबीसी में आने के लिए लोगों को फ्रॉड कॉल्स भी आए हैं और लोग ठगी का शिकार भी हो गए हैं. कुछ लोगों ने शो में एंट्री करने के लिए लोगों से मोटी रकम भी वसूली है. इसके लिए लोगों ने शिकायत भी की है.