मुंबई. लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो Kaun Banega Crorepati अब अपने 13 साल पूरे करने जा रहा है. इस शो का 13वां सीजन कुछ समय पहले शुरू हो गया है. 2000 में शुरू हुए इस शो को शुरूआत से ही महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा है. वहीं, इस शो के सबसे पहले करोड़पति Harshvardhan Nawathe बने थे.
तब स्टार जैसी थी पॉपुलैरिटी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Harshvardhan Nawathe के कौन बनेगा करोड़पति शो जीतने के बाद उनकी शोहरत एक स्टार जैसी हो गई. उन्होंने उस वक्त लाखों लोगों को ऑटोग्राफ दिए थे. उस दौरान करोड़पति Harshvardhan Nawathe आए दिन अखबारों की सुर्खियां बने रहते थे. हालांकि, Harshvardhan Nawathe के सभी फैंस अच्छे नहीं थे. उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई थीं, जिसने Harshvardhan को हिलाकर रख दिया.
इसे भी पढ़ें – OMG गुजरात में सेक्स के दौरान युवक को कंडोम नहीं मिला तो प्राइवेट पार्ट पर लगाया फेविक्विक
बिना गार्ड के फंस गए हर्ष
एक रिपोर्ट के मुताबिक Harshvardhan Nawathe ने बताया, ‘मैं एक कार्यक्रम में भाग ले रहा था, जहां एक बहुत बड़ी भीड़ थी और मेरे दोस्त (जो उन दिनों मेरे बॉडीगार्ड भी थे) कहीं फंस गए थे और मैं कहीं और था, इसलिए जब मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था तो मुझे अपने दोस्त नहीं मिले और भीड़ बढ़ गई. हर कोई मुझे छूने और मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा था और तभी मैंने पाया कि मेरे हाथ में अचानक कुछ चिपचिपाहट हो गई है.’
हाथ से बहने लगा था खून
Harshvardhan Nawathe ने आगे बताया, ‘मैंने अपना हाथ खींचा और देखा कि उससे खून बह रहा था. किसी ने मेरी हथेली को ब्लेड से काट दिया था. हम सभी उस कट से परिचित हैं, जिसके लगने का आपको अंदाजा नहीं होता लेकिन जिससे खून बहता है. तो मेरे साथ इस तरह की घटनाएं भी हुई हैं. लेकिन अधिकतर चीजें पॉजिटिव ही थीं. लोगों ने मुझे प्यार दिया.’
इसे बी पढ़ें – Breaking News: छत्तीसगढ़ः ट्रक-बस में भिड़ंत; एक दर्जन से ज्यादा घायल
अगले दिन हुई थी ये घटना
Harshvardhan Nawathe ने बताया कि अगले दिन उनकी मुलाकात दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से हुई. उन्होंने जब हाथ पर लगा कट देखा तो इसके बारे में पूछा. हर्ष ने बताया, ‘उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा जिसके लिए वे जाने जाते हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, ‘हर्षवर्धन अब से आपका यही अभिवादन है.’
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक