शेखपुरा। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का शेखपुरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 10 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। इन उपकरणों से ठगी से जुड़े अहम डिजिटल साक्ष्य मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में KBC के नाम पर साइबर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबीरपुर गांव में छापेमारी की।

तीन आरोपियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

छापेमारी दल में शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार शामिल थे। कार्रवाई के दौरान कबीरपुर निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार और अजय कुमार, जबकि नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

फेसबुक पेज से देते थे इनाम का लालच

साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी ने बताया कि आरोपी फेसबुक पेज चेहरा पहचानो-इनाम पाओ के माध्यम से लोगों को इनाम जीतने का झांसा देते थे। इसके बाद विभिन्न बहानों से उनसे पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी की जाती थी।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है कि पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ठगी के कई मामलों का खुलासा हो सकता है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।