कुंदन कुमार, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता और सलाहकार के. सी. त्यागी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है। 8 जनवरी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की चर्चा की है। साथ ही लिखा कि समाजवादी आंदोलन के नेता नीतीश कुमार को उनको जीवन काल में ही भारत रत्न मिलना चाहिए।

नीतीश कुमार इस सम्मान के योग्य- केसी त्यागी

के. सी. त्यागी ने अपने पत्र में लिखा- 30 मार्च 2024 के उस ऐतिहासिक दिन का स्मरण कराया है, जब केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा था।

आपके इन्ही प्रयासों से अभिभूत होकर निवेदन है कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के योग्य हैं। पहले भी जीवित रहते हुए कई नायकों को यह सम्मान मिल चुका है। करोड़ो जनमानस की ओर से आपसे आशा एवं निवेदन है कि प्रिय नेता नीतीश कुमार को इस सम्मान से नवाजा जाए, ताकि इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहता रहे।

ये भी पढ़ें- ‘तो आज नहीं देखना पड़ता यह दिन…’, Land for Job Case में लालू परिवार पर आरोप तय होने के बाद गिरिराज सिंह का बड़ा बयान