KC Tyagi Resign: JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी की छुट्टी हो गई है। रविवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने रविवार को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी। त्यागी के हटने के बाद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (ललन सिंह) को JDU के नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। हालांकि त्यागी की छुट्टी के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अंदरखाने NDA और जदयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के जारी पत्र में लिखा गया है कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं त्यागी के इस्तीफे के बाद ये माना जा रहा है कि उन्हें जानबूझकर इस पद से हटाया गया है। केसी त्यागी ने कई मुद्दों पर उन्होंने पार्टी लाइन से हट कर बयान दिया था. उनके बयानों के कारण एनडीए में मतभेद की भी बातें हुईं। विदेश नीति पर त्यागी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के सुर में सुर मिलाया था। केसी त्यागी ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में लिखा, पिछले कई महीनो से मैं टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है।
त्यागी ने आगे कहा कि पार्टी के प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। लिहाजा आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें। समय-समय पर आपके व्यक्तित्व और बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु में सदैव उपलब्ध रहूंगा। मई 2023 में सीएम नीतीश कुमार ने केसी त्यागी को राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही विशेष सलाहकार नियुक्त किया था।
SC-ST आरक्षण-लेटरल एंट्री समेत कई मुद्दों दिया पार्टी लाइन से हट कर बयान
त्यागी ने कई बार अपने निजी विचारों को पार्टी के विचारों के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे पार्टी की छवि और नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। चाहे समान नागरिक संहिता हो या वक्फ संशोधन विधेयक बिल… यहां तक कि फिलिस्तीन मुद्दे पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी थी। त्यागी का बयान जेडीयू नेतृत्व को असहज करने वाला था और इससे पार्टी के भीतर और बाहर विवाद बढ़ गया था। SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर बिना पार्टी से चर्चा किए त्यागी ने बयान जारी कर दिया, जो पार्टी नेतृत्व को नागवार गुजरा था। इसी तरह लेटरल एंट्री के मुद्दे पर भी उन्होंने अपने निजी विचार प्रकट किए थे।
राहुल गांधी ने देश के छात्रों-युवाओं से की ये मांग, इन मुद्दों को लेकर की अपील- Rahul Gandhi
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें