हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की राष्ट्रीय महत्वकांक्षा जाग गई है. इस कड़ी में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) किया है. केसीआर ने दशहरा के अवसर पर पार्टी के नाम बदलने की घोषणा की थी.

पार्टी के नाम बदलने की घोषणा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि इसे पूरे उत्सव में बदल दिया गया है. दशहरा उत्सव के उत्साह के साथ हैदराबाद शहर को पार्टी ने पूरी तरह से केसीआर और पार्टी के पोस्टरों से पाट दिया है. केसीआर ने तेलंगाना भवन में पार्टी की घोषणा करते ही शहर में कार्यकर्ताओं का उत्साह नजर आने लगा. कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.

बता दें कि राष्ट्रीय राजनीति में उतरने को बेताब तेलंगाना सीएम केसीआर ने पार्टी बनाने की तैयारियों को लेकर पिछले कुछ महीनों में जुटे केसीआर अलग-अलग राज्यों का दौरा किया था. इसके साथ ही केसीआर ने तेलंगाना के विकास मॉडल की पेशकश कर विपक्षी दलों के नेताओं से मीटिंग भी की थी. जिसके बाद तेलंगाना के सीएम ने दशहरे के मौके पर अपनी पार्टी के नाम को लेकर घोषणा करने की बात कही थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक