हैदराबाद। विधानसभा चुनावाें में पहली बार बीआरएस को हार का सामना करना पड़ा है. हार के खतरे को भांपते हुए बीआरएस सुप्रीमो केसीआर (के चंद्रशेखर राव) अपने एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में शिफ्ट हो गए थे. अब उनके बाथरूम में गिरकर चोटिल होने की खबर है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, के चंद्रशेखर राव 7 दिसंबर की रात में एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच रही है. शुरुआती रिपोर्ट में यह भी कूल्हे की हड्डी टूट गई है. अस्पताल में केसीआर की पार्टी के कुछ नेताओं के साथ उनके परिवार के लोग मौजूद हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनावाें में पहली बार बीआरएस को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में पहली बार दूसरी पार्टी की सरकार बनी हैं. चुनाव में बीआरएस के साथ-साथ केसीआर को व्यक्तिगत तौर पर भी झटका लगा है. केसीआर ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, जिसमें गजवेल से जीत मिली, वहीं कामारेड्डी विधानसभा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.