स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड में 30 मई से है, और भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर निकलकर आई है, टीम के अहम खिलाड़ी केदार जाधव जिन पर अनफिट होने की तलवार लटक रही थी, वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और 22 मई को भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होगा।

केदार जाधव फिट

केदार जाधव भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, और वर्ल्ड कप में उनकी अहम भूमिका होने वाली है, और वो अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, केदार जाधव ने 16 मई को अपना फिटनेस टेस्ट दिया था, और अब टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने जो रिपोर्ट बीसीसीआई को दी है उसमें केदार जाधव पूरी तरह से फिट हैं।

दरअसल केदार जाधव को आईपीएल के एक मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे और उनके फिटनेस को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे, कि क्या केदार जाधव टीम इंडिया के वर्ल्ड कप टीम के साथ लंदन के लिए उड़ान भरेंगे, लेकिन अब उन पर से सस्पेंस हट चुका है और अब केदार पूरी तरह  से फिट हैं।

काफी अहम खिलाड़ी हैं केदार

केदार जाधव टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, क्योंकि केदार जाधव टीम इंडिया में मैच फिनिशर की भूमिका तो निभाते ही हैं साथ ही टीम के गेंदबाजी में भी उपयोगी साबित हो रहे हैं, पिछले कुछ मैच से केदार जाधव को कप्तान विराट कोहली ने जमकर गेंदबाजी कराई है, और केदार  जाधव ने भी निराश नहीं किया है, जब भी कप्तान को विकेट की तलाश रही है केदार जाधव के हाथ में गेंदबाजी दी गई है, और केदार जाधव ने भी टीम को सफलता दिलाई है। केदार  जाधव इन दिनों टीम के लिए अच्छी फील्डिंग भी करते हैं, अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और अच्छी गेंदबाजी भी।