स्पोर्ट्स डेस्क- लॉक डाउन की वजह से क्रिकेटर इन दिनों अपने अपने घरों में समय बिता रहे हैं, क्रिकेट के मैदान से दूर वो अपने चाहने वालों के साथ समय स्पेंड कर रहे हैं, ऐसे में वो सोशल मीडिया में अच्छा खासा एक्टिव हैं, इस दौरान वो ऐसे ऐसे खुलासे भी कर रहे हैं जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ जा रहे हैं।

केदार जाधव ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव चैट में अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई खुलासे किए जिन्हें लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं।

35 साल के केदार जाधव ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट किया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वो जब बड़े हो रहे थे तो सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श हुआ करते थे, इस बात का उन्हें पछतावा भी है कि वो उनके साथ नहीं खेल सके, लेकिन जब पसंदादी क्रिकेटर की बात करें तो वो एम एस धोनी ही हैं।

केदार जाधव ने आगे कहा कि जब वो माही से मिले तो उन्होंने सोचा था कि वो भारत के कप्तान हैं तो काफी सख्त होंगे, लेकिन उनसे मिलने के बाद पसंदीदा क्रिकेटर की कोई और तस्वीर नजर ही नहीं आई।

केदार जाधव जाधव ने खुलासा करते हुए बताया कि वो आठ से दस इंटरनेशनल वनडे मैच ही खेल पाते, लेकिन माही भाई ने उनका साथ दिया और उनके शांत स्वभाव का उन पर असर रहा है कि जब भी वो उन्हें देखते हैं तो एक अलग ही कॉन्फिडेंस मिलता है, और अगर आपको ऐसा सपोर्ट अपने कप्तान से मिले तो बेहतर खेल दिखाने में मदद मिलती है।

केदार जादव ने कहा कि वो एम एस धोनी के ऋणी हैं क्योंकि उन्हीं के सपोर्ट के चलते वो कई इंटरनेशऩल मैच खेल सके।

गौरतलब है कि 35 साल के केदार जाधव टीम इंडिया से 73 वनडे और 9 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं।