सुप्रिया पांडेय, रायपुर. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर से सियासी बयानबाजी शुई हो गई है. अभियान को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है. तो वहीं मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में तो नाच-गाना होता है.

इसे भी पढ़ें : अन्नदाताओं से वसूली: पीएम सम्मान निधि के केवाईसी के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर किसानों से ले रहा पैसा, VIRAL VIDEO…

दरअसल, कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान जारी है. इसको लेकर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है. आधे से ज्यादा कांग्रेस नेता जेल में हैं. कांग्रेस में तो टिकट लेन-देन का खेल चलता है. यह बात कई कांग्रेसी नेताओं ने जाहिर की है.
पीसीसी चीफ बैज का पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में नाच-गाना होता है, महाराष्ट्र के तावड़े जैसे भ्रष्ट लोग ट्रेनिंग देने आते हैं. लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है.
छत्तीसगढ़ रेलवे पर छठ गीत
छत्तीसगढ़ रेलवे पर छठ गीत चलाए जाने को मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह आस्था से जुड़ा विषय है, राजनीति से नहीं. पीएम मोदी देवालयों पर भी जाते हैं. वह आमजनता को संस्कृति, स्वच्छता और पौधारोपण से जोड़ने की बात भी करते हैं. वहीं इस बयान पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि छठ बिहार का प्रमुख त्योहार है, यह पूरे देश में मनाया जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इसे इवेंट बना रहे हैं. ऐसा दर्शाने की कोशिश हो रही है कि जैसे पहली बार हो रहा, जबकि ऐसा पहले भी होता आया है.
शिक्षक भर्ती पर बैज ने सरकार को घेरा
प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को झूठ बोल रही है. भाजपा ने 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 5 हजार को ही नौकरी दी जा रही है. तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने कहा था 35 हजार भर्ती करेंगे, ओपी चौधरी 20 हजार भर्ती होगी बोले थे. अब सरकार आंकड़े जारी कर दे कि 2 साल में कितने युवाओं को नौकरी दी गई.
EOW की प्रकिया संदिग्ध : पीसीसी चीफ दीपक बैज
एसीबी-ईओडब्ल्यू के अफसरों की सुनवाई पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि अदालत में 164 के मामले में पक्ष रखा जाएगा. EOW की प्रक्रिया संदिग्ध है, किसी को जबरन फंसाना, बयान बदलवाना या अदालती मामलों में दखल देना गैरकानूनी है. कांग्रेस और न्यायालय दोनों इस मामले में गंभीर हैं.
ड्राइवर आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन
11 सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवर संघ का शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इस हड़ताल को समर्थन दे दिया है. काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शराबबंदी की मांग को लेकर युवा सड़क पर उतरे हैं. गली-गली शराब बिक रही. ड्राइवर संघ की हड़ताल को कांग्रेस भी समर्थन करती है.
मोगैंबो भी खुल, फिल्म भी हिट : दीपक बैज
राज्योत्सव को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि धान खरीदी नहीं हो रही, जनता इलाज के लिए भटक रही और सरकार अपने आका को खुश करने में जुटी है. मोदी सरकार की प्रदर्शनी मोगैंबो भी खुश, फिल्म भी हिट और नई तरह की स्क्रिप्ट भी तैयार कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

