Kedarnath By-Election: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेज के दिग्गज पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे. जहां भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी जमकर कांग्रेस पर बरसे.
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को कभी उनका हक नहीं दिया. कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का अपमान कर उन्हें पद छोड़ने को मजबूर कर दिया था. केंद्र में कांग्रेस आजादी के बाद छह दशकों तक सत्ता में रही. लेकिन उसने कभी भी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को शीर्ष संवैधानिक पद देने के बारे में नहीं सोचा.
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ यात्रा : कपाट बंद होने में 4 दिन बाकी, अब भी पहुंच रहे श्रद्धालु, सीएम बोले- सुविधाओं को लेकर सभी में संतोष
इसे भी पढ़ें- धामी सरकार ने डॉक्टरों को दी सौगात, इन 124 चिकित्सक के वेतन में की गई बढ़ोत्तरी
बता दें कि 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. बीजेपी ने आशा नौटियाल को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने मनोज रावत पर भरोसा जताया है. हालांकि, इस सीट पर मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें