Kedarnath Dham. बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट मंगलवार सुबह खुल गए. मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने सुबह 6 बजे मंदिर के कपाट खोले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज करीब 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे. कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 5 से ही शुरू हो गई थी. परंपराओं के साथ बाबा केदारनाथ की मूर्ति को मंदिर पहुंचाया गया. इसके लिए मंदिर में विशेष सजावट की गई. साथ ही पट खोलने के दौरान सेना के बैंड ने भी धुन बजाई.
उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं. फिलहाल यहां का तापमान माइनस 6 डिग्री के आसपास है. इसके बाद भी सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
27 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
बता दें कि चारधाम यात्रा शनिवार को अक्षय तृतीया से शुरू हो गई है. अगले 5 दिन में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुल गए थे. आज बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट भी खुल गए. अब 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. जिसके बाद भक्त भगवान बद्री विशाल के भी दर्शन कर पाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक