रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, भारी बारिश में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के आदेश पर सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है.
उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश की वजह से भीषण हादसे भी हुए हैं. बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा को रोका दिया है. मौसम सही होने के बाद ही यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे भेजा जाएगा. अभी सभी यात्री सोनप्रयाग में ही रुके हुए हैं.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से आए लैंडस्लाइड के कारण प्रदेश भर में 122 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. कई मुख्य मार्ग भी बंद पड़े हुए हैं. कई जगहों पर पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है. इसके चलते चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद है.
इसे भी पढ़ें : अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक