Share Market Investment: शेयर बाजार में मंगलवार को एक बार फिर तेजी रही और सेंसेक्स तथा निफ्टी ने नया सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ। निफ्टी भी 24600 के ऊपर बंद हुआ, जो बाजार के मजबूत होने का संकेत है।

आज के बाजार में एफएमसीजी शेयरों का बोलबाला रहा, लेकिन कुछ कम कीमत वाले शेयर भी रहे जिनमें 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई और अपर सर्किट लगने के बाद बंद हुए।

मुहर्रम की छुट्टी के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा। अब बाजार का अगला कारोबारी सत्र गुरुवार को होगा और मंगलवार को अपर सर्किट लगने वाले ये शेयर गुरुवार को भी अच्छी तेजी दिखा सकते हैं। आइए देखते हैं कि वे कौन से शेयर हैं, जिनमें गुरुवार के सत्र में भी तेजी रह सकती है।

डिग्गी मल्टीट्रेड

मंगलवार के बाजार में डिग्गी मल्टीट्रेड में 20 फीसदी की तूफानी तेजी देखी गई और यह 25.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर पर खरीदारों का दबदबा है और यह शेयर गुरुवार को भी शानदार तेजी में रह सकता है।

सिंड्रेला होटल्स

मंगलवार को सिंड्रेला होटल्स के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली और यह 20 प्रतिशत की तेजी के बाद 58.57 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर में खरीदारी का रुझान बना हुआ है और गुरुवार को भी इसमें खरीदारी देखने को मिल सकती है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी यह शेयर बढ़त में रह सकता है।

कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर

मंगलवार को कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 33.06 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर में अभी भी खरीदार बने हुए हैं और यह शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी कमाल की बढ़त दिखा सकता है।

कैब्सन्स इंडिया

बाजार में तेजी के दौरान कैब्सन्स इंड में मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 34.57 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान खरीदारों ने इस शेयर में काफी दिलचस्पी दिखाई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी यह शेयर अच्छी बढ़त दिखा सकता है।

एमवी एग्रो फूड प्रोडक्ट

एमवी के एग्रो फूड प्रोडक्ट में मंगलवार के बाजार में 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई और शेयर 63.75 रुपये पर बंद हुआ। खरीदार गुरुवार को भी इस शेयर में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।