धार्मिक ज्ञान: किसी भी शुभ काम की शुरुआत गणेश जी का पूजा अर्चना करके उनका आव्हान करके ही की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में भी गणपति जी की पूजा करने का खास विधान है. जिससे आपके जीवन में सुधार आता है और सफलता भी मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने कार्यस्थल पर स्थापित करना बहुत शुभ होता है. घर हो या ऑफिस या फिर आपकी दुकान. गणपति की मूर्ति रखने के कुछ खास नियम हैं, जिससे आपका जीवन उन्नति की ओर बढ़ता है आइए जानते हैं.
1-वैसे तो भगवान गणेश अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में गणपति जी की मूर्ति को स्थापित करने का खास महत्व बताया गया है, जिसका असर आपके जिंदगी पर भी पड़ता है. यदि घर में भगवान गणेश की सफेद प्रतिमा रखी जाए तो यह आपके परिवार के लिए काफी अच्छा होता है.
2- बच्चों की शिक्षा में शिक्षा में सफलता के लिए उनकी स्टडी टेबल पर पीले या फिर हल्के हरे रंग की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए.
3-यदि आपको अपने office में बप्पा की प्रतिमा स्थापित करनी है तो उनकी खड़ी प्रतिमा रखना सबसे सही माना जाता है. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है कि गणपति जी का मुख दक्षिण दिशा में हो वरना आपको को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
गणपति जी को स्थापित करने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की मूर्ति को उत्तर पूर्वी कोने में ही स्थापित करना चाहिए. क्योंकि इस कोने को हमारे शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक