Electric Scooter: भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों ईवी को लेकर काफी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं. कंपनियां ईवी को लेकर अधिक सतर्क हो गई है. सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक ईवी को लॉन्च कर रही है. इतना ही नहीं सरकार ईवी खरीदने पर सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है. अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको खरीदने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
कीमत (Electric Scooter)
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले बता देते हैं कि एक ईवी व्हीकल में बैटरी की कीमत सबसे ज्यादा अहम हो जाती है. भारतीय बाजार में एक बेस्ट स्कूटर को खरीदने के लिए करीब 1 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.
वाहन की रेंज और स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले तय कर लें कि कितनी स्पीड और रेंज वाली गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं. अगर आपकी रेंज कम है तो आप 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले स्कूटर का चयन कर सकते हैं. हालांकि, जिन शहरों में फ्लाईओवर ज्यादा हैं, वह इस रेंज की स्कूटर लेना अच्छा विकल्प नहीं होगा. अगर आप डेली 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं तो आप हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
बैटरी कैपेसिटी और वारंटी
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले उसके बैटरी पैक की पूरी जानकारी लेनी चाहिए. क्योंकि यही इस गाड़ी का सबसे महंगा पार्ट होता है. इसके ब्रांड और क्वालिटी की सही जानकारी आपको होनी चाहिए. इसी के साथ बैटरी पैक पर कितने साल या किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है इसका भी पता करें. ये कम से कम 3 से 5 साल की होनी चाहिए.
सेफ्टी फीचर्स क्या (Electric Scooter)
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबसे ज्यादा आग लगने की खबरें सामने आई हैं. खासकर चार्जिंग के दौरान इनका बैटरी पैक आग पकड़ लेता है. लेकिन अब कंपनियां अपने स्कूटर में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स देने लगी हैं. स्कूटर खरीदने से पहले उन फीचर्स के बारे में जरूर पूछें. साथ ही सर्किट ब्रेकर की जानकारी भी लें, यही वो फीचर होता है जो किसी भी आपात स्थिति में स्कूटर के बैटरी पैक से सर्किट को ब्रेक कर देता है और आग लगने जैसे हादसे नहीं होते हैं.
चार्जिंग टाइम
इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को खरीदने से पहले उसकी बैटरी को चार्जिंग में लगने वाले समय के बारे में जान लें. स्कूटर को चार्जिंग में जितना कम समय लगेगा, यूजर्स को उतनी ही ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक