Car Insurance: सड़क पर चलने से दुर्घटना का जोखिम भी बना रहता है, इसी कारण वाहनों का इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) कराना जरूरी हो जाता है. अगर आपके पास उचित वाहन इंश्योरेंस (Motor Insurance) है तो किसी दुर्घटना की स्थिति में यह आपको आर्थिक परेशानी से बचाता है. बीमा न सिर्फ आपके वाहन को हुए नुकसान को कवर करता है, बल्कि आपके वाहन या ड्राइवर से किसी अन्य को हुए नुकसान की भी भरपाई करता है. इस कारण वाहनों का इंश्योरेंस लेते समय या उन्हें रीन्यू कराते समय सावधाानियां बरतने की जरूरत होती है.
Car Insurance करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान
थर्ड पार्टी Insurance से बचें
बीमा पॉलिसी आमतौर पर दो तरह- थर्ड पार्टी (Third Party) और कॉम्प्रिहेंसिव (Comprehensive) की होती हैं. ज्यादातर लोग इन दोनों पॉलिसी में कंफ्यूज हो जाते हैं. आपको बता दें कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल जिसके साथ एक्सीडेंट हुआ है उस व्यक्ति, उसकी गाड़ी और प्रापर्टी को कवर करती है. दूसरी तरफ, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी इन सभी चीजों के अलावा आपको और आपकी कार के नुकसान को भी कवर करती है.
कंप्रहेंसिव प्लान के ये फायदे
कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस किसी दुर्घटना या वाहन को किसी प्रकार के नुकसान की स्थिति में बीमाधारक और थर्ड पार्टी दोनों को कवर करते हैं. इसके साथ-साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover), ओन डैमेज कवर (Own Damage Cover), 24 घंटे रोड असिस्टेंट (24/7 Road Side Assistance), चोरी से सुरक्षा (Theft Protection) आदि सुविधाएं भी मिलती हैं. वहीं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सिर्फ तीसरे पक्ष की जवाबदेहियां कवर होती हैं.
एड-ऑन
कार इश्योरेंस पॉलिसी में एड-ऑन कराना आपके लिए सबसे जरूरी होता है. कार इश्योरेंस पॉलिसी लेते समय जीरो डेप्रिसिएशन कवर और इंजन प्रोटेक्शन कवर आदि जरूर लेने चाहिए.
IDV वैल्यू को चेक करें
IDV वैल्यू का मतलब इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू से होता है. ये हमेशा कम से कम आपके वाहन के बाजार मूल्य जितनी होनी चाहिए. अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है उसमें कोई नुकसान होता है तो कंपनियां IDV के मुताबिक ही भुगतान कर सकती है.
नियम व शर्तें
इंश्योरेंस के नियम व शर्तें को अच्छे से समझ लेना चाहिए. नहीं तो कई बार देखा जाता है कि इंश्योरेंस कंपनियां अपने कुछ शर्तों को ग्राहकों से छुपा लेती हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक