इन दिनों लोगों में बाइक से सफर करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग लंबी दूरी की यात्रा भी बाइक से ही करना पसंद करते हैं. ऑफ रोडिंग से लेकर पहाड़ चढ़ने तक, अमूमन लोग बाइक से नीचे नहीं उतरते हैं. यही कारण है कि अब मार्केट में कई तरह की बाइक्स आ गई है जो मुश्किल रास्तें के लिए खास तैयार की जाती है. अगर आप भी इस मौसम में बाइक से पहाड़ों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. तो किन बातों का ध्यान रखते हुए बाइक को तैयार कर सकते हैं. हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं

कभी भी बाइक से लंबे सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हों तो बड़े इंजन वाली बाइक से सफर करना सही होता है. छोटे इंजन वाली बाइक पर सफर के दौरान कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में 400 सीसी के आस-पास या ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक से सफर करना चाहिए.

बाइक की सर्विसिंग

पहाडों पर ट्रिप प्लान करने से पहले अपनी बाइक की सर्विसिंग करवा लें, ताकि मोटरसाइकिल का सारा पार्ट अच्छे से काम करें. गाड़ी सर्विसिंग करवाते समय हेडलाइट की रोशनी और चेन स्प्रोकेट भी चेक करवा लें.

एयर प्रेशर

ट्रिप पर निकले से पहले बाइक में सही मात्रा में एयर प्रेशर हो ये सुनिश्चित कर लें. कई बार लोग आलस के कारण टायर प्रेशर चेक नहीं करवाते हैं, जिससे उन्हें माइलेज में काफी फर्क देखने को तो मिलता ही है साथ ही साथ बाइक कही धोखा न दे दे इसका भी डर बना रहता है.

साथ रखें ये सामान

जब भी पहाड़ों पर सफर की तैयारी कर रहे हों तो बाइक से जुडी कई चीजों को साथ ले जाना बेहतर होता है. इनमें इंजन ऑयल, ब्रेक पैड, एयर फिल्टर, पंचर किट, अतिरिक्त लाइट, चेन सेट को साथ ले जाया जा सकता है.

बरतें ये सावधानियां

जब भी आप बाइक से पहाड़ों पर सफर करें तो अकेले जाने की जगह ग्रुप में जाना बेहतर रहता है. इससे आप किसी परेशानी में आते हैं, तो ग्रुप के अन्य सदस्य आपकी मदद कर सकते हैं और आप सुरक्षित रह सकते हैं. साथ ही पहाड़ों पर कई किलोमीटर पर पेट्रोल पंप नहीं होते. ऐसे में आप अपने साथ पेट्रोल केन को भरकर भी ले जा सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें