पुरानी कार को अच्छे दाम में बेचना चाहते हैं तो आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. हालांकि, अपने गाड़ी की लिस्टिंग करते समय और उसके बेचते समय अगर आप कुछ सावधानियों को बरतते हैं तो आपको बेहतरीन डील मिल सकती है, जिसका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं. ऑनलाइन बेचने के लिए आप Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम यूज्ड कारों में डील करने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां आपको मामूली स्टेप्स का पालन करना होगा.

कार रिपेयर कराएं?

जब हम कार बेचने की प्लानिंग करते हैं तो मन में सवाल रहता है कि क्या कार को रिपयेर कराना जरूरी है. अगर कार में छोटी-मोटी रिपेयरिंग की जरूरत है करा लेनी चाहिए. इससे कार की वैल्यू बढ़ती है. कार की रीसेल वैल्यू तय करने में मॉडल, कंडीशन, माइलेज और एसेसरीज जैसी चीजें काफी अहमियत रखती हैं. कार का लुक बढ़िया दिखने से ज्यादा खरीदार मिलने की संभावना होती है.

गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स रखें पूरे

अगर आप अच्छी कीमत में अपनी कार बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कार के सभी डॉक्यूमेंट को कम्प्लीट रखना चाहिए, कार ग्राहक को ये बात काफी पसंद आती है और वो इन डॉक्यूमेंट के पूरा होने पर कार के लिए कुछ एक्स्ट्रा रकम भी खर्च कर सकता है.

बेहतरीन तस्‍वीर निकालें

हम बच्चपन से सुनते आए हैं कि जो दिखता है वो बिकता है. इसलिए जब भी कभी कार का विज्ञापन दे उसमें अपनी कार का फोटो हमेशा अच्छी क्वालिटी का रखे. खराब क्वालिटी की तस्वीर देखकर ग्राहक आपकी कार खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेगा. अगर आप चाहें तो अपनी कार को पहले अच्छी तरह सर्विस करवा लें और फिर फोटो लें. लेकिन ध्यान रखे कि फोटो को एडिट करके न लगाए.

ऑनलाइन गाड़ी की डिटेल्स भरें

अपनी पुरानी गाड़ी को बेचने के लिए सबसे पहले उपर बताए गए वेबसाइट या फिर किसी अन्य भरोसेमंद वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं. उसके बाद आप लॉग इन करके अपनी गाड़ी से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स भरने होंगे. उदारण के तौर पर वाहन मालिक का नाम, चेचिस नंबर, आरसी, सर्विस हिस्ट्री आदि. उसके बाद आप दूसरे स्टेप की ओर बढ़ें.

कार की सही कीमत तय करें

किसी भी वस्तु के सौदे में जो आखिरी पेंच फंसता है वह कीमत का होता है. बेचने और खरीदने वालें दोनों अगर एक कीमत पर राजी हो जाए तो कोई भी सौदा आराम से हो जाएगा. इसके लिए आपको ध्यान रखना चाहिेए कि आप कार की वाजिब कीमत मांगे. ज्‍यादा दाम मांगेंगे तो आप अपनी गाडी की बेच नहीं सकेंगे. कार बेचने से पहले एक बार सोचे की अगर आप उस गाड़ी को खरीदते तो क्या उस उतनी ही कीमत देते. अगर नहीं तो यह मान लें कि आप कार का गलत दाम मांग रहे हैं. किसी भी कार की कीमत उसके मॉडल और मौजूदा कंडीशन को नजर में रखकर ही तय होती है. अगर आप ज्यादा कीमत मांगते हैं तो उसके लिए आपके पास जरूरी कारण भी होना चाहिए.

घर से होगा पिकअप

गाड़ी बेचने के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक समय दिया जाएगा, जिस समय एजेंट आपके घर के बाहर आकर गाड़ी को पिक करेगा. ध्यान रहे जब गाड़ी बेचने से पहले जो भी डिटेल्स आपने भरी है, उससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स अपने पास जरूर रखें ताकि जब एजेंट आपके घर आए तो आपको ज्यादा भटकने की जरूरत न पड़े.