रायपुर. राजधानी में बाइक व मोपेड चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बुधवार को फिर अलग-अलग इलाकों में पांच दुपहिया चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची है. पुरानीबस्ती, सिविललाइंस, आजाद चौक और कोतवाली क्षेत्र में ये चोरियां हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक राजधानी के कुछ खास इलाके में सेकेंड हैंड पार्ट्स बेचने का कारोबार तेजी से बढ़ा है और आशंका है कि चोरी की दुपहिया के पुर्जे भी वहीं खपाए जा रहे हैं. पुरानीबस्ती क्षेत्र के लाखेनगर बिजली दफ्तर के पास से श्रीदत्त मिश्रा निवासी खपराभ‌ट्ठी की सीजी 04 एचवी 8712 नंबर की एक्टिवा चोरी हो गई. पुजारी कॉम्प्लेक्स के पास से हीरो डीलक्स बाइक चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी संजय कुमार कौशल ने लिखाई है. बाइक का नंबर सीजी 04 केटी 3516 बताया गया है.

आजाद चौक थाना क्षेत्र के तात्यापारा सर्व ट्रामा अस्पताल के सामने से भी एक बाइक चोरी चली गई. रिपोर्ट अभिनव गायकवाड़ निवासी चंगोराभाठा में बुधवार को दर्ज कराई. चोरी गई पैशन प्रो बाइक का नंबर सीजी 04 केवाई 0277 बताया गया है. इसी तरह खमतराई पुलिस को सीजी 04 एमई 4874 नंबर की एक्टिवा चोरी होने की शिकायत मिली है. भनपुरी निवासी आशीष कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि प्रवेश मोबाइल शॉप भनपुरी के सामने से दुपहिया चोरी गई. इधर अश्वनी नगर निवासी रीतुराज साहू ने कटोरातालाब बजरंग बलि मंदिर के पास से होंडा स्लेंडर पार होने की रिपोर्ट लिखाई है.

उनकी बाइक का नंबर सीजी 04 डीडब्ल्यू 2251 बताया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि राजधानी में हर दिन तीन से चार दुपहिया चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच रही है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर में हर साल तीन करोड़ से ज्यादा मूल्य के एक हजार से लेकर 12 सौ बाइक-मोपेड पार किए जा रहे हैं. चोरी के वाहनों की बरामदगी की संख्या 10 फीसदी से भी कम है.