Christmas Tree को शुभ माना जाता है. ईसाई धर्म में इसका महत्व है, लेकिन अगर धर्म से न जोड़कर इसे ऐसे देखें तो यह घर की सुंदरता बढ़ाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. समृद्धि बनी रहती है. तनाव काम होता है. बस, ठंड के मौसम में इस पौधे की सही देखभाल जरूरी है, ताकि पत्ते सूखें नहीं. इस पौधे का वास्तु शास्त्र में भी महत्व बतलाया गया है. इसे सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक कहा गया है.

इसे हमेशा घर में उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. ऐसा करने से फैमली मेंबर्स में आपसी तालमेल बढ़ता है. धन की आवक भी बनी रहती है. कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने वाला है तो आप इसे घर पर जरूर ले आएं आए आज हम आपको इसके रख रखाव के संबंध में बताएंगे.

क्रिसमस ट्री की देखभाल इस प्रकार करें

कम पानी का उपयोग करें

ठंड में क्रिसमस ट्री की देखभाल एक चुनौती होती है, क्योंकि इसके पत्ते सूखने लगते हैं. इसलिए क्रिसमस ट्री को हफ्ते में 1 या 2 बार पानी दें, लेकिन कम. ज्यादा पानी जड़ें खराब कर  देगा.

खाद न करें इस्तेमाल-

सर्दी में क्रिसमस ट्री को खाद न दें. इस समय पौधों के विकास की प्रक्रिया धीमी होती है.

धूप में रखें

ठंड में पौधे को सूरज की रोशनी बहुत जरूरी है. क्रिसमस ट्री को सुबह हल्की धूप में रखें, ताकि यह ताजा और हरा-भरा बना रहे. इसे ज्यादा ठंडी हवाओं से बचाएं.

पत्तों की नियमित सफाई करें

क्रिसमस ट्री पर धूल जमने से पत्ते मुरझते हैं. पत्तों को गीले कपड़े से साफ करें. ताकि ये चमकदार और स्वस्थ दिखते रहें. इन पर हल्का पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं.

सही गमले का चुनाव जरुरी है

पेड़ को ऐसे गमले में लगाना बेहद जरुरी है, ​जिससे पानी का निकास सही ढंग से हो. यानी पानी जड़ों में जमा न हो.