साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल (Antony Thatil) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ये भव्य शादी 12 दिसंबर को गोवा में होने वाली है. जिसके लिए अब कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) गोवा पहुंच गई हैं. यहां से एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है.
बता दें कि हाल ही में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने होने वाले पति एंटनी थाटिल (Antony Thatil) के साथ गोवा पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी गई है. एक्ट्रेस के एक दोस्त ने हैशटैग “#KAwedding” का इस्तेमाल करते हुए चेन्नई से गोवा की फ्लाइट टिकट की फोटो शेयर किया है. कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के एक एक दोस्त ने बारिश की पृष्ठभूमि में एक सुंदर प्रवास का वीडियो शेयर किया है. स्टोरी में हैशटैग “#KAwedding” लिखा था. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
वहीं, इससे पहले कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का शादी के इनविटेशन कार्ड का फोटो भी वायरल हुआ था. वेडिंग इनविटेशन में लिखा था, “आपको यह बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में विवाह कर रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत सम्मान करते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखेंगे. हम आभारी होंगे यदि आप उन्हें अपना आशीर्वाद दे सकें क्योंकि वे अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ, जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार रेवती सुरेश और नितिन नायर. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
इससे पहले नवंबर में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए थे. उनके साथ उनके पिता और निर्माता जी सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका भी थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक