दिल्ली. कभी क्रिकेटर रहे व भाजपा के टिकट पर तीन बार दरभंगा से सांसद रहे कीर्ति आजाद ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाजपा पर घोटाले को दबाने का आरोप लगाया.

दरअसल कीर्ति आजाद ने हाल ही में भाजपा छोड़ी है. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सोनिया गांधी ने इनको कैंपेन कमेटी के चेयरमैन जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपकर भरोसा जताया है. अब कीर्ति आजाद नए नए खुलासे भाजपा को लेकर कर रहे हैं.

कीर्ति आजाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सरकारी दस्तावेजों में दर्ज 400 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था लेकिन भाजपा और उसके नेता उस सच को दबाने की कोशिश में लग गए और मेरे लिए हालात ऐसे बना दिये गए कि मुझे पार्टी छोड़नी पड़ी.