दिल्ली। देश में शराब की बिक्री शुरू होने के बाद कई सरकारों ने अपने अपने राज्य में शराब पर कोरोना टैक्स लगा दिया है। इसके बाद भी पीने वाले मान नहीं रहे हैं। दिल्ली सरकार ने शराब पर भारी भरकम कोरोना टैक्स लगाया है।
दिल्ली सरकार ने आज से शराब पर विशेष कोरोना टैक्स लगाने का ऐलान किया है। ये टैक्स हल्का फुल्का नहीं है बल्कि सरकार ने शराब पर सत्तर फीसदी का भारी भरकम टैक्स लगाया है। जिसके चलते शराब के दाम 70 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इसके बाद भी राजधानी दिल्ली के शराब प्रेमियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। शराब प्रेमी आज सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं और अब भी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। लोग सुबह साढ़े पांच बजे से कतारों में खड़े हैं।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने शराबियों को हतोत्साहित करने के लिए और सरकारी राजस्व बढ़ाने के मकसद से भारीभरकम कोरोना शुल्क लगा दिया है। शुल्क की दर एमआरपी पर 70 फीसदी होंगी और आज सुबह से टैक्स की नई दरें लागू हो गई हैं। इसके बाद भी शराब प्रेमी ये कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। हाल ये है कि कई जगह भीड़ के चलते दुकानें भी बंद करा दी गई। बावजूद इसके भीड़ कम नहीं हुई।