नई दिल्ली. पिछले महीने अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के 20 दिन बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलला के दर्शन करने सपरिवार अयोध्या पहुंचेंगे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सपरिवार अयोध्या जाएंगे. दोनों नेताओं के हनुमानगढ़ी जाने की भी संभावना है, जहां वे हनुमान जी का भी आशीर्वाद लेंगे.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल सोमवार को अयोध्या जा रहे हैं. उनके साथ उनके माता-पिता और पत्नी भी होंगे. सब एक साथ रामलला के दर्शन-पूजन करके उनका आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार के सदस्य भी साथ होंगे. पिछले महीने केजरीवाल और मान दोनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए थे.
केजरीवाल ने आयोजकों की तरफ से बताए गए प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कहा था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह अभी परिवार को साथ नहीं ले जा सकेंगे.
इसी वजह से वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ दिन बाद वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली सरकार के कुछ अन्य मंत्रियों के भी अयोध्या जाने की संभावना है. दिल्ली सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं की एक ट्रेन भी अयोध्या धाम भेजने के लिए प्रयास कर रही है.