नई दिल्ली. अरविंंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर दिया है. सरकार ने अपनी मंत्री आतिशी को अब विजिलेंस और सर्विसेज विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी है. अभी यह दोनों विभाग मंंत्री सौरभ भारद्वाज के पास थे.
एक सरकारी सूत्र ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली की मंत्री आतिशी को सेवाओं और सतर्कता विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में फेरबदल की फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेज दी है.
यह कदम दिल्ली सर्विस बिल के संसद से पास होने के एक दिन बाद सामने आया है. यह विधेयक केंद्र को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौकरशाही पर नियंत्रण देगा. यह विधेयक दिल्ली में समूह-ए के अधिकारियों के तबादले और तैनाती के लिए एक प्राधिकार के गठन के लिए लागू अध्यादेश की जगह लेगा. राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े.
इसी साल, जून महीने में ही उपराज्यपाल द्वारा कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद आतिशी को राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. ये तीनों विभाग पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे. बता दें कि, आतिशी, केजरीवाल कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री हैं और अब वह 14 विभाग संभालेंगी, जो दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों में सबसे अधिक हैं.