दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सीएम आतिशी (Atishi Marlena) को पत्र लिखा है. LG ने हाल के दिनों में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री कहे जाने पर आपत्ति जताई है. LG ने पत्र में लिखा है कि यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ हूं. दिल्ली एलजी ने अरविंद केजरीवाल पर इसारों में तंज भी कसा है, उन्होंने कहा कि मैनें अपने ढाई साल के कार्यकाल अवधि में पहली बार मुख्यमंत्री को कार्य करते देखा. आपके पूर्व में रहे मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों की जिम्मेदारी लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया.

कोरियन BTS बैंड की दीवानगी: 3 छात्राओं ने रची खुद के अपहरण की साजिश, घर से पैसे चुराए और हो गए फरार, फिर जाे हुआ…

बता दे कि इससे पहले भी दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में सफाई, नालों व युमना की स्थिति पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही दिल्ली के विभन्न क्षेत्रों का दौरा कर सरकार को जल्द स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए थे.

‘हम भी मंत्र सिद्ध करके बैठे हैं, भूत भगाने का मंत्र हमें आता है…,’ वोटर लिस्ट विवाद मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का अरविंद केजरीवाल पर हमला

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा है कि, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या श्री केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है.

Atul Subhash: सजा से बचने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता का पैंतरा, लात-घूंसे से पिटाई का किया दावा, कोर्ट में पेश किया दस्तावेज

इसके अलावा एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल द्वारा खिलाफ़ परिवहन विभाग तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर सीएम आतिशी को जेल भेजने के आरोप में दिए बयानों पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि आपके खिलाफ़ परिवहन विभाग तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं. उन्होंने कहा, यह असत्य तो है ही, ऐसे बयानों से यह भी इंगित होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m