केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के सवाल और जवाब किए जा रहे हैं। कोर्ट में जाने के पहले उन्होंने मीडिया से भी बात की जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र का नाम दिया है।

मिडिया ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल किए, केजरीवाल ने कहा कि यह राजनीतिक षड़यंत्र हैं और जनता इसका जवाब देगी। केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान अदालत में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज के साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं।

ईडी केजरीवाल की बढ़ा सकती है हिरासत

सूत्रों ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। कोर्ट में इसे लेकर चर्चा होगी। यह भी कहा जा रहा है की केजरीवाल ने कोर्ट में गवाही को लेकर अपनी बात रखी और कहा की ईडी की मंशा मुझे हिरासत में लेने की थी और वही हुआ भी। उन्होंने कहा की मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया। जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिया था उनके बयान मेरे विरोध में दिलवाए गए हैं। इस पर जज ने कहा कि आपने लिखित में बयान क्यों नहीं दिए। अब देखने की बात यह है की कोर्ट इस बारे में क्या निर्णय देता है।

arvind-kejriwal