नई दिल्ली. अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि पहली बार इस केस में सीएम केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों का नाम लिया है। ईडी ने बकायदा अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान अपने दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया था। ईडी का दावा है कि केजरीवाल ने उन्हें पूछताछ में बताया है कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। इस सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में ही मौजूद थे।
ईडी ने अपने आवेदन में कहा कि जब सीएम केजरीवाल के साथ मामले के मुख्य आरोपी विजय नायर की बातचीत और रिपोर्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विजय नायर उन्हें नहीं, बल्कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. उनकी नायर के साथ बातचीत सीमित थी. ईडी ने दावा किया है कि विजय नायर के व्हाट्सऐप चैट केजरीवाल को दिखाए गए हैं. चैट दिखाने पर केजरीवाल चुप्पी साध गए . पहली बार है कि दिल्ली सरकार में दोनों नेताओं का नाम ED ने अदालत में लिया है. हालांकि, विजय नायर ने पहले भी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट ना करने की बात ईडी को अपने बयान में कही है.
चुनाव में लगे हवाला के रुपये के साक्ष्य नकारे अदालत को ईडी ने बताया कि केजरीवाल किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्हें गोवा के हवाला फर्म से जब्त किए गए दस्तावेजों सीडीआर और कॉल रिकार्ड किए गए दस्तावेज दिखाए गए. उन्हें गोवा में आप के चुनाव अभियान पर काम करने वाले गवाहों के कई बयान भी दिखाए गए हैं.