Gujarat News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हिला दिया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमले का आरोप लगाया.Aam Aadmi Party के विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया. गुजरात जोड़ो यात्रा के संदर्भ में एक सम्मेलन हो रहा था. जूता फेंकने वाले व्यक्ति को मौजूद लोगों ने पीट दिया. विधायक गोपाल इटालिया के संबोधन के दौरान ही जूता फेंका गया. इस घटना पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा.अरविंद केजरीवाल ने “X” post में कहा, “गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने BJP और कांग्रेस दोनों को हिला दिया है. हम BJP की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है… क्यों? जामनगर में हमारे लोकप्रिय नेता और विधायक गोपाल इटालिया जी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने हमला कर दिया. ये हमला साफ़ बताता है कि गुजरात में BJP–Congress अब AAP के खिलाफ़ एकजुट होकर लड़ रही हैं.”

आप नेता ने आगे कहा, “लेकिन दोनों पार्टियां सुन लें. AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं. गुजरात की जनता अब AAP की तरफ़ जाते हुए बदलाव का मन बना चुकी है, और यही इन दोनों पार्टियों की घबराहट की वजह है.”वहीं गोपाल इटालिया ने कहा, “आज Jamnagar की जनसभा के दौरान मेरे ऊपर हमला करनेवाले शख्स के ख़िलाफ़ मैं FIR करना नहीं चाहता. मैं उस व्यक्ति को दिल से माफ करता हूं और उस व्यक्ति एवं उनके परिवार को ईश्वर सुखी रखे यह प्रार्थना करता हूँ. जय किसान.”

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, “गोपाल इटालिया BJP के खिलाफ बोलते हैं, पर चिढ़ CONGRESS को होती है. BJP से लड़ो तो हमला कांग्रेस करती है. ये दोनों का रिश्ता क्या है?”

AAP नेता मनोज सोराठिया ने भी कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “गोपाल इटालिया BJP के खिलाफ एक मज़बूत आवाज़ है। वो BJP की ग़लत नीतियों के खिलाफ बोलता है तो कांग्रेस को क्या तकलीफ़ है? बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ो तो कांग्रेस हमला करवाती है।BJP CONGRESS का ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m