नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक कपिल मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता कर केजरीवाल के खिलाफ कई सनसनीखेज़ और चौैंकाने वाले आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन साल से केजरीवाल ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने का काम कर रहे हैं. ये सारा कालधन फर्जी कंपनियों के नाम से जुटाकर एक्सिस बैंक में जमा कराए थे. इन्हीं पैसों से विदेश यात्राएं हुईं. 16 कंपनियों के जरिए जुटाए गए चंदे को छुपाया गया. उन्होंने चंदे को वेबसाइट पर न दिखाया गया और न ही चुनाव आयोग को बताया गया.

पावर प्वाइंट के साथ लगाए आरोप

कपिल ने बाकायदा पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ये तमाम आरोप लगाए. उन्‍होंने बताया कि 45 करोड़ का चंदा फर्जी कंपनी से आप के खाते में ट्रांसफर किए गए. चुनाव आयोग को 45 करोड़ में से सिर्फ 9 करोड़ की जानकारी दी गई. उन्‍होंने मोहल्‍ला क्‍लीनिक में भी घोटाले का आरोप लगाया.

केजरीवाल को तिहाड़ ले जाऊंगा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कपिल ने कहा, अगर आज शाम तक उन्‍होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ कर तिहाड़ जेल ले जाउंगा.