Delhi Assembly Election 2025: सभी पार्टी दिल्ली चुनाव में जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही है. आज पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक और साहसिक कदम उठाया है. चुनाव जीतने के लिए AAP ने संतों और पुजारियों का सहारा लिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने BJP को दिया बड़ा झटका . बुधवार (8 जनवरी) को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की उपस्थिति में भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी AAP में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ‘सनातन सेवा समिति’ नामक एक नए विंग की घोषणा की. भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्य अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में इस विंग में शामिल हो गए. पुजारियों और ग्रंथियों को मासिक 18 हजार रुपए देने का ऐलान कर चुकी पार्टी ने कई संतों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संतों को भगवा अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया, जिसमें जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज, कथावाचक आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज और बालाजी महंत महेश चंद्र जी महाराज शामिल थे. आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संतों ने 18 हजार रुपये की घोषणा को लेकर केजरीवाल की प्रशंसा की.

केजरीवाल ने कहा कि ऊपरवाला निर्धारित करता है कि किसे किस पद पर नियुक्त करना है, और उन्होंने ऊपरवाला को धन्यवाद दिया कि वह उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य क्रांति और बिजली सुधार के लिए चुना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘अब सनातन धर्म के लिए जो इतना बड़ा काम किया जा रहा है, सनातन धर्म के लिए जो पुजारी वर्ग, संत वर्ग 24 घंटे काम करता है, जो लोगों और भगवान के बीच सेतु का काम करता है, उन लोगों के लिए सेवा करने का मौका हमें दिया, इसके लिए मैं अपने आप को और आम आदमी पार्टी को सौभाग्यशाली मानता हूं.

‘BJP के मंदिर प्रकोष्ठ ने कुछ नहीं किया’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भाजपा का मंदिर प्रकोष्ठ है जिसमें वे केवल वादे करते रहे कुछ नहीं किया. जो करता है वो ऊपर वाला ही करता है. आप बनी, दिल्ली में सरकार बनी. दिल्ली से शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हुई. अब सनातन के लिये जो इतना बड़ा काम किया जा रहा है. हमारे पास सनातन धर्म की सेवा करने का अधिकार है, इसके लिए हम भगवान का शुक्रिया करते हैं. यह भी कहा जाता है कि रघुकुल रीति सदा चली आई है, प्राण जाए पर वचन नहीं जाता, इसी तरह अपना वादा निभायेंगे.”

AAP ने किया पुजारियों को 18 हजार रुपये देने का ऐलान

बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की, जिसके तहत आप की सरकार बनने पर दिल्ली के पुजारियों को 18000 रुपये देने का वादा किया गया था. पुजारियों ने खुशी व्यक्त की और अरविंद केजरीवाल को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया.