नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सभी गैर-बीजेपी दल साथ आ जाएं, तो दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश पर लाए जाने वाले विल को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है. यह राजनीति का नहीं बल्कि देश का मामला है. देश से प्रेम करने वाले सभी दलों को साथ आना चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जाकर वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलने के लिए समय लेंगे. केजरीवाल ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, एनसीपी राज्यसभा में AAP का समर्थन करेगी. उन्होंने पवार को देश के सबसे कद्दावर नेताओं में बताया और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की लड़ाई का समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा. पवार ने कहा, अध्यादेश लोकतंत्र के लिए खतरा है. यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि सभी गैर-बीजेपी दल केजरीवाल का समर्थन करें. अब संसदीय लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए लड़ने का समय आ गया है. मुंबई के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.

राष्ट्रहित प्राथमिकता

प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर एक सवाल का जवाब देते हुए, पवार ने कहा कि किसी को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करने के बजाय, स्थिर और प्रगतिशील सरकार देने के लिए गैर-भाजपा दलों के बीच मंथन अहम है. इस विषय पर हमने अभी तक कांग्रेस या अरविंद केजरीवाल से बात नहीं की है. समय आने पर बात करेंगे. हमारे लिए राष्ट्रहित प्राथमिकता है.