नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राजधानी में टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को आईटीआई जहांगीरपुरी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नए अकेडमिक ब्लॉक, शानदार कॉस्मेटोलोजी लैब और जैक्वार फाउंडेशन के कोलैबोरेशन से तैयार आधुनिक प्लंबिंग लैब शुरू किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई जैसी संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे. हमारा देश विकसित तभी बनेगा, जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ-साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नया ‘प्लंबिंग लैब’

 

”25 साल उम्र से ऊपर के लोग 9 लीटर शराब, 18 लीटर बीयर रख सकते हैं”

 

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि हमारे आईटीआई के छात्र अपने स्किल्स की बदौलत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां पा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा माहौल तैयार करने की जरूरत है, जिससे वो केवल नौकरी करने वाले न बने रहें, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें और यदि नौकरी कर भी रहे हैं, तो इतने बेहतर ढंग से करें कि उनके काम की वजह से सैकड़ों नई नौकरियां तैयार हों.

इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नया ‘प्लंबिंग लैब’

आईटीआई में मार्केट की जरूरतों के हिसाब से क्वालिटी लैब स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को विभिन्न फील्ड वर्क के लिए हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिल सके. आज जब 8वीं क्लास की एलिजिबिलिटी की कोई नौकरी निकलती है, तो उसे पाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रेजुएट बच्चे लाइन में लगे होते हैं. ऐसे में उस ग्रेजुएशन की डिग्री का क्या फायदा, जो आपको नौकरी न दिला सके.

नई दिल्ली: जल निकायों के गायब होने को NHRC ने गंभीरता से लिया, दिल्ली सरकार और DDA को नोटिस जारी