नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीत लिया. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 में से 59 विधायक विश्वास मत के दौरान सदन में मौजूद रहे. दो विधायक विदेश में और तीसरे सत्येंद्र जैन जेल में होने के कारण विधानसभा में उपस्थित नहीं हो सके.
विश्वास मत के विपक्ष में शून्य वोट पड़े. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा के 7 विधायकों को मार्शल आउट किया गया और नेता प्रतिपक्ष ने वॉक आउट कर दिया. जिसके कारण विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा। विश्वास मत जीतने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा कोई विधायक नहीं खरीदा जा सका है.
केंद्र ने विधायक खरीदने में 6300 करोड़ खर्च किए- केजरीवाल
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने दूसरी पार्टियों के विधायक खरीदने में 6300 करोड़ रुपये खर्च किए. जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के विधायक खरीदे जाने की प्रथा बंद होनी चाहिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आप लोग अपने दोस्तों के कर्ज माफ करते हो यह करना बंद कीजिए और यदि कर्जा माफ करने हैं तो छात्र और किसानों के कर्ज माफ किए जाएं.
जारी रखेंगे जनकल्याण का काम- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कहता हूं कि मैं फ्री बिजली देना चाहता हूं इसमें क्या गलत करता हूं. मैं कहता हूं कि मैं स्कूल और अस्पताल बनाना चाहता हूं. देश में दिल्ली में हमने अच्छे-अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए हैं, लेकिन जैसे ही मैं यह बातें कहता हूं मेरे ऊपर के और मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं. केजरीवाल का कहना है कि उनका और उनकी सरकार का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हम गरीबों बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे क्लासरूम और अच्छे टॉयलेट बना रहे हैं. ऐसा करने पर विरोधी पार्टियां हमारा विरोध कर रही हैं. केजरीवाल ने कहा कि विरोध के बावजूद हम अपने ऐसे सभी काम जारी रखेंगे और उन्हें करते रहेंगे.
सिसोदिया गिरफ्तार हुए तो गुजरात में हमारी सरकार
इस दौरान CBI की छापेमारी पर केजरीवाल ने कहा कि CBI ने जब से मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी है उससे गुजरात में हमारा 4 प्रतिशत वोट बढ़ गया. मुझे लगता है जिस दिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा, उस दिन हमारा 6 प्रतिशत वोट और बढ़ जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि सिसोदिया दो बार गिरफ्तार हो गए तो गुजरात में हमारी सरकार बन जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
- क्या पूरा पैसा लाड़ली बहनों को दे रहे थे ? MP में टॉपर्स को दी जा रही स्कूटी पर गरमाई सियासत, उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना
- हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 90 IAS, IPS और HCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
- RVNL Share Price Update: शेयरों में आई तेजी, 404 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर…
- सहकारिता चुनाव की तैयारियां तेज : 25 फरवरी तक संपन्न होंगे प्रबंध समितियों के चुनाव, महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण
- Delhi Election Voting Percentage: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत हुआ मतदान, किस सीट पर सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम वोटिंग ? जानें पूरा अपडेट
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक