नई दिल्ली। ”मेरी आवाज ही पहचान है”…. शनिवार शाम कनॉट प्लेस इन सुरों के साथ झूम उठा, जब केजरीवाल सरकार द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए सेंट्रल पार्क में एक भव्य म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया गया. ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से हजारों की संख्या में इस म्यूजिक इवेंट से जुड़े और इस सुरमई शाम के गवाह बने. प्रख्यात गीतकार शिल्पा राव सहित कई कलाकारों ने संगीत के माध्यम से लता जी के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की और अभिनेता अन्नू कपूर ने इस कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका निभाई. स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस द्वारका के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लता जी के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लता दीदी जैसी महान शख्सियत हमारे देश का गौरव हैं. वो राष्ट्र की आवाज थीं और अपने आवाज के माध्यम से वो हम सभी के भीतर हमारे दिलों में सदा अमर रहेंगी.
भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, अन्नू कपूर ने निभाई सूत्रधार की भूमिका

शादी के जोड़े में सज-धजकर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, आपस में शरीर से जुड़े भाईयों ने भी किया मताधिकार का प्रयोग

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज इस संगीत कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार सभी नागरिकों और देश के सभी कला प्रेमियों की ओर से लता जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक आज लता दीदी हम सभी के बीच में नहीं हैं, लेकिन हमें गर्व है कि हम उस दौर के साक्षी रहे हैं, जब वो गाती थीं. हम सभी ने उन्हें गाते हुए देखा है सुना है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लम्बे समय बाद आज दिल्ली संगीत के माध्यम से द्वारा दोबारा गुलजार हुई है और इसकी शुरुआत लता दीदी को याद करते हुए है.

वीडियो के माध्यम से दिखाया गया लता दीदी का जीवन

कार्यक्रम की शुरुआत में लता जी के जीवन से जुड़ी कई कड़ियों को एक वीडियो के माध्यम से दिखाया गया. वीडियो में दर्शाया गया कि कैसे लता जी के स्वर ने कभी लोगों को देश-प्रेम से ओत-प्रोत किया, तो कभी उनकी आवाज ने लोगों को जिन्दगी जीने का हौसला दिया. कार्यक्रम में आगे एसओएसई द्वारका के विद्यार्थियों ने अपनी संगीत प्रस्तुति के माध्यम से लता जी को श्रद्धांजलि दी. मशहूर कलाकार शिल्पा राव और अन्नू कपूर सहित कई आर्टिस्ट ने म्यूजिक के माध्यम से लता जी को याद किया. ये म्यूजिकल ईवनिंग लता मंगेशकर जी को याद करने के साथ-साथ इस बात का गवाह भी बना कि कोरोना के बाद अब जीवन दोबारा पटरी पर लौट चुका है. गौरतलब है कि इस म्यूजिकल ईवनिंग का आयोजन दिल्ली सरकार के आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेज विभाग, दिल्ली टूरिज्म डिपार्टमेंट और साहित्य कला परिषद् के सौजन्य से किया गया.