नई दिल्ली। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले डॉ संजय कुमार, डॉ परविंदर पाल सिंह और सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान की. डॉ संजय कुमार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) मुनिरका में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) थे और डॉ परविंदर पाल सिंह एनएसयूटी द्वारका में सीएमओ थे. सुरेंद्र कुमार एक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (MATHS) थे और उन्हें COVID 19 से संबंधित ड्यूटी पर लगाया गया था. राजस्व मंत्री ने इन कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दिल्ली सरकार से हरसंभव मदद का वादा करते हुए एक-एक करोड़ रुपए का चेक अनुग्रह सहायता के रूप में सौंपा.
दिल्ली के जंगपुरा में डीटीसी बस दुकानों में घुसी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, इलाके में लगा जबरदस्त जाम
लोगों की सेवा में जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के बारे में
- डॉ संजय कुमार
डॉ. संजय कुमार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) मुनिरका में सीएमओ के पद पर कार्यरत थे. एसडीएम (वसंत विहार) ने उन्हें यूपीएचसी मुनिरका के लिए COVID 19 के टीकाकरण और परीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी थी. ड्यूटी के दौरान ही वो संक्रमण का शिकार हो गए थे और 2 मई 2021 को COVID 19 संक्रमण के कारण उनका देहांत हो गया था. उनके परिवार में उनकी मां सावित्री देवी (वर्तमान में बिहार में), पत्नी बिनीता कश्यप और अन्य सदस्य हैं.
* डॉ परविंदर पाल सिंह
डॉ परविंदर पाल सिंह एनएसयूटी द्वारका में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) थे. NSUT ने अप्रैल-मई 2021 में COVID 19 परीक्षण शिविर आयोजित किए थे और डॉ परविंदर पाल सिंह COVID 19 रोगियों सहित सभी का इलाज कर रहे थे. वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने COVID 19 रोगियों के इलाज के लिए NSUT परिसर में घरों का दौरा किया था. वह ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे और 11-5-2021 को उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी कुलदीप कौर और अन्य सदस्य हैं.
* सुरेंद्र कुमार
सुरेंद्र कुमार एक टीजीटी (MATHS) शिक्षक थे. वह सर्वोदय विद्यालय (दौलतपुर) दिल्ली में तैनात थे. उन्हें एसडीएम (चुनाव) जिला दक्षिण-पश्चिम द्वारा COVID 19 कर्तव्यों पर राशन से संबंधित कार्य, दक्षिण-पश्चिम जिला में ड्यूटी करने के लिए तैनात किया गया था. वह कर्तव्यों का पालन करते हुए COVID 19 से संक्रमित हो गए और इसके कारण 11-5-2021 को उनकी मृत्यु हो गई. उनके परिवार में उनकी पत्नी मधु बाला और परिवार के अन्य सदस्य हैं.
दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के परिजनों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ- कैलाश गहलोत
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि प्रियजन के नुकसान की भरपाई कोई भी राशि नहीं कर सकती. यह वित्तीय सहायता केजरीवाल सरकार की ओर से इन कोरोना योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. हमें अपने कोरोना योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान देकर लोगों की सेवा की है. दिल्ली सरकार महामारी के दौरान दूसरों को बचाने में इन लोगों के बलिदान को सलाम करती है. महामारी में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मैं आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहेगी और आपको हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी. हम सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक