दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 331 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.68 फीसदी, Night Curfew के बाद येलो अलर्ट की ओर बढ़ रही राजधानी
पटपड़गंज में बन रहा पशु चिकित्सालय
यह एक चार मंजिला सेमी परमानेंट भवन होगा, जिसमें प्रथम तल पर चिकित्सक का कमरा, सर्जिकल रूम, ओपीडी, बड़े और छोटे पशुओं की चिकित्सा के लिए स्थान होगा. दूसरे तल पर भी चिकित्सक के लिए एक कमरा, लैब और स्टाफ के लिए कमरा होगा. तीसरे तल पर अस्पताल के स्टाफ के लिए दो फ्लैट का प्रावधान है और चौथे तल पर एक लाइब्रेरी एवं हॉल होगा. इस भवन के पुनर्निर्माण के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र जैसे कि लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली आदि की आम जनता को अपने पालतू पशुओं को उचित चिकित्सा दिलाने में बहुत सहायता होगी, साथ ही लाइब्रेरी और हॉल की उपलब्धता से भी निवासियों को लाभ होगा.
मोहल्ला क्लीनिक, लाइब्रेरी और हॉल से स्थानीय लोगों को मिलेगी मदद
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार के पास जगह की कमी है, इसलिए सरकार छोटी जगहों का भी अधिकतम उपयोग करती है. चिकित्सालय के इस भवन में मोहल्ला क्लीनिक भी बनेगा. मोहल्ला क्लीनिक से आसपास के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही 212 तरह की जांच भी मुफ्त हो सकेगी. साथ ही लाइब्रेरी के बनने से आसपास के छात्रों को एक ऐसी जगह मिल सकेगी, जहां वे सुकून से बैठकर पढ़ाई कर सकें. इस भवन की ऊपरी मंजिल पर हॉल बनने से आसपास के बुजुर्ग को बैठने की एक शानदार जगह मिल जाएगी, जहां वे बैठकर आपस में चर्चा-परिचर्चा कर पाएंगे. इस भवन की कुल स्वीकृत राशि रुपए 2 करोड़ है और यह भवन अगले 7 माह में बनकर तैयार हो जाएगा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें