नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों को बेहतर बनाने की श्रृंखला में केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है. दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी तरह की समस्या न हो और उन्हें जाम से दो-चार नहीं होना पड़े, इसके लिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार PWD द्वारा सड़कों की मेंटेनेंस का काम करती है. इस दिशा में उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने तिलक नगर, विकासपुरी और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की 17 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 13.58 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी. सुदृढ़ीकरण के लिए चयनित इन सड़कों की कुल लम्बाई 12.83  किलोमीटर है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

सड़कों को आधुनिक तकनीक से किया जाएगा ठीक

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत परियोजनाओं में तेजी लाने की श्रृंखला जारी रखते हुए सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा, ताकि लंबे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें.

ये भी पढ़ें: जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर

सड़कों के सुदृढ़ीकरण से इंटर-कनेक्टिविटी अच्छी होगी

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से PWD के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पुराने हो जाने के कारण उसकी ऊपरी सतह पर दरार देखने को मिली, जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था. इसे देखते हुए सरकार द्वारा इन तीनों विधानसभा की सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही साथ इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों का यात्रा समय बचेगा. सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें: मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 2 सप्ताह के लिए और बढ़ाई गई, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

वर्ल्ड क्लास रोड बनाने पर काम

बता दें कि इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए PWD अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया, जिसके बाद इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली. सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा, साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार का विजन अपने लोगों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है. इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दिल्ली की सड़कें यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें.

तिलक नगर और विकासपुरी विधानसभा की इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

(i) केशोपुर सब्जी मंडी रोड
(ii) तिलक विहार मेन रोड
(iii) पेलिकोन रोड
(iv) अशोक नगर रोड
(v) चौखंडी रोड
(vi) गुरु विरजानंद मार्ग से डिस्ट्रिक्ट पार्क विकास पूरी
(vii) ब्रेन पब्लिक स्कूल रोड
(viii) के आर मंगलम रोड
(ix) शहीद राजगुरू मार्ग

जनकपुरी विधानसभा की इन 8 सड़कों का भी होगा सुदृढ़ीकरण

(i) प्रो. जोगिन्दर सिंह मार्ग
(ii) मेजर दीपक त्यागी मार्ग
(iii) लाल साईं मार्ग
(iv) 60 फुटा रोड
(v) पोसंगी पुर रोड
(vi) ए-1 ब्लॉक मेन रोड
(vii) अपोजिट ए-1 ब्लॉक में रोड
(viii) असालतपुर रोड- 1