नई दिल्ली. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को दोबारा शुरू करने जा रही है. इसके तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सर्विसेज के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने 2018 में पहली बार यह स्कीम लॉन्च की थी, लेकिन बंद करना पड़ गया था. दिल्ली सरकार के एसी/एसटी कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा है कि सरकार दोबारा इसे शुरू करने जा रही है और कुछ अन्य प्रतियोगिताओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
मंत्री के हवाले से बताया है कि बदलाव के साथ योजना तैयार है और इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. केजरीवाल सरकार ने इस योजना को सबसे पहले 2018 में लॉन्च किया था, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के छात्रों को मेडिकल, इंजीनिरिंग और सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जा रही थी.
ना सिर्फ कोचिंग मुफ्त थी बल्कि इनमें पढ़ने वाले छात्रों को सरकार हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद भी देती थी. कोचिंग-आने जाने और किताबें खरीदने में उनकी मदद के लिए ऐसा किया जा रहा था. एक बैच में करीब 5000 छात्रों ने इसका लाभ लिया. लेकिन कोरोना महामारी की शुरुआत की वजह से इसे बंद करना पड़ा.
योजना को नवंबर 2021 में एक बार फिर शुरू किया गया और तब 13 हजार छात्रों ने इसका फायदा उठाया. हालांकि, कुछ दिनों के बाद इसे फिर बंद करना पड़ा. मंत्री ने कहा, ‘हमने योजना में कुछ और बदलाव किए हैं ताकि कोचिंग सेंटर्स को समय पर पैसा मिल सके. छात्रों के वेरिफिकेशन के बाद कोचिंग सेंटर्स को हर छह महीने में पेमेंट किया जाएगा. इसके अलावा छात्रों को स्टाइपेंड भी हर तीन महीने दिया जाएगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और भी प्रतियोगी परीक्षाओं को इसमें शामिल करने जा रही है. मंत्री के हवाले से कहा गया है कि कैबिनेट से मंजूरी और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रजिस्टर करने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अच्छे कोचिंग सेंटर्स को ही जोड़ा जाएगा ताकि मकसद पूरा हो.