नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी. इस नाले से बरसात के दिनों में बुराड़ी रोड पर होने वाले जलजमाव को खत्म करने में मदद मिलेगी. इसे लेकर आज उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 4.95 करोड़ रुपए की लागत के इस परियोजना को मंजूरी दी. बुराड़ी रोड पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है और बुराड़ी रोड बहुत सारी कॉलोनियों के लिए मुख्य मार्ग का काम करता है. इस नाले के निर्माण के बाद वहां जलजमाव की समस्या नहीं होगी और स्थानीय लोगों को मानसून के समय जलजमाव के कारण लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी.
नए नाले के निर्माण से बुराड़ी रोड पर नहीं होगा जलजमाव
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर जलनिकासी का कोई स्थायी बंदोबस्त नहीं होने के कारण मानसून के दौरान रोड पर आवाजाही करने वाले और स्थानीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस पर तुरंत संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही में कोई समस्या नहीं आए.
मानसून के दौरान स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि बुराड़ी रोड पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन आता था, जिसे बाद में पीडब्ल्यूडी द्वारा टेकओवर किया गया. रोड की हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच अपनी कोई जल निकासी प्रणाली नहीं है. जिस कारण यहां बरसात के दिनों में रोड पर जलजमाव हो जाता है और इसकी सतह भी खराब होती है. इस बारे में स्थानीय लोगों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए केजरीवाल सरकार ने यहां नाले के निर्माण को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें: असंगठित क्षेत्र के कामगारों का विकास करेगी सरकार, DSEU के खास ट्रेनिंग प्रोग्राम से मिलेगी स्किल ट्रेनिंग
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक