दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की ओर से की गई शिकायत पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी से राहत के लिए रोज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने अदालत से निजी पेशी से राहत देने की अपील की. इस बीच उनके वकील अधिवक्ता राजीव मोहन और रमेश गुप्ता ने कोर्ट में जो दलील दी वो सुर्खियों में छाई हुई है. वकीलों ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल बेहद साधारण व्यक्ति हैं. कभी सूट नहीं पहनते, जूते नहीं पहनते, उनकी शर्ट भी पैंट के बाहर रहती है. इतना आम आदमी कौन हो सकता है?

KEJRIWAL

वकीलों ने कहा कि केजरीवाल दिन में तीन बार कपड़े नहीं बदलते. वह एक बेहद सामान्य व्यक्ति हैं. ईडी को पहले यह बताना चाहिए कि केजरीवाल के खिलाफ क्या आरोप हैं. उन्होंने ईडी के समन पर रोक लगाए जाने की मांग भी उठाई. जिसे लेकर ईडी ने अपना विरोध जताया. वहीं ईडी के वकील ने दलील दी कि जब केजरीवाल ने खुद कहा था कि वे 16 मार्च को अदालत के सामने पेश होंगे तो अब राहत की मांग क्यों कर रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है. जिसे केजरीवाल कई बार नजरअंदाज कर चुके हैं. इसे लेकर ईडी की ओर से अदालत में 2 बार शिकायत कराई जा चुकी है.