Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले पार्टियां नशे का कारोबार करती थीं, लेकिन आप सरकार यह धंधा नहीं करवा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पंजाब में नशे का कारोबार करता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

केजरीवाल पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने नशे को लेकर बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि जल्द ही पंजाब नशे से मुक्त होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में अब सुधार हो रहा है और अगर पाकिस्तान से कोई ड्रोन आता है, तो उसे कोई उठाने नहीं जा रहा है.

Also Read This: Punjab New Bus Service: होशियारपुर जाने का सफर हुआ आसान, दो नए रूटों पर बस सेवा शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत…

तीन साल में हुआ सुधार (Arvind Kejriwal)

केजरीवाल ने आगे कहा कि किसी भी नशा तस्कर या गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि 70 साल से पंजाब की जो स्थिति थी, उसमें सिर्फ 3 साल में सुधार हुआ है. वहीं, पंजाब सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह नशे और बेरोजगारी को खत्म कर देगी.

बिजली को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी सरकारें कहती थीं कि खजाना खाली है, लेकिन आप ने ऐसा कभी नहीं कहा. इस मौके पर केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लुधियाना के जवाहर नगर में एक महीने के अंदर नई सड़कें और स्ट्रीट लाइटें लगा दी जाएंगी.

Also Read This: चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस…